‘धार्मिक झंडे’ के विवाद में पथराव, दर्जनों जवान जख्मी, VIDEO

जिले के हार्मो गांव (haarmo gaanv) में धार्मिक झंडे के विवाद में दो पक्षों में भिड़त हो गई।

  • Written By:
  • Updated On - March 4, 2023 / 12:43 AM IST

कबीरधाम। जिले के हार्मो गांव (haarmo gaanv) में धार्मिक झंडे के विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। जिसे काबू करने में दर्जनों पुलिस के जवान जख्मी हो गई। इस दौरान पुलिस बल भी पथराव किया गया। ग्राम हरमो में आज गोंडवाना समाज (Gondwana Society) के लोगों द्वारा सतरंगी झंडे को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान, एसपी ,एडिशनल एसपी, डीएसपी, टीआई घायल हो गए।

गोंडवाना समाज के सतरंगी झंडा के अपमान पर समाज के लोग उग्र हो गए। हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने राजानवागांव में बैठक की। इसके बाद वे लोग, जिस गांव में झंडे का अपमान हुआ था, उधर ही कूच कर गए। जहां पहले से ही पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। भीड़ को रोकने के लिए बैरेकेटिंग की गई थी। जिसे तोड़कर वे लोग आगे बढ़ गए। जहां पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन पर पथराव करने लगे।

SP डॉ. लाल उमेद सिंह का बयान

 

गोंडवाना समाज का आरोप

गोंडवाना समाज ने आरोप है कि 14 फरवरी को गोंडवाना समाज के धर्मगुरु दुर्गे भगत के द्वारा ग्राम हॉर्मो में गोंडवाना समाज के झंडे का अपमान किया था। इस कड़ी में गोंडवाना समाज के लोग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष जे लिंगो के अगुवाई में दुर्गे भगत की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर रहे थे, स्थिति को देखते हुए पहले से ही पुलिस जवान तैनात किया गया था।

SP डॉ. लाल उमेद सिंह और पुलिस के अधिकारी आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वे नहीं माने, वे ग्राम हॉर्मो पहुंच गए, भीड़ बेकाबू हो गई।देर रात तक आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी जारी रही। गांव में भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। वहीं घायल पुलिस के जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।