रायपुर। साेमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र (Budget session in Chhattisgarh Assembly) शुरू होगा। इसके पूर्व जहां विधायक दल की बैठक चल रही है। 1 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में 9 फरवरी को सरकार अपना बजट पेश करेगी। इसे लेकर रविवार को विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह (Assembly Speaker Dr. Raman Singh) में मीडिया को जानकारी दी। रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ की सरकार प्रदेश की नागरिकों को लिए बेहतर काम करेगी। सभी वर्गों को सुविधाएं मिलेंगी इस बजट से प्रदेश के विकास की गति और तेज होगी ।
बजट सत्र के तय शैड्यूल के मुताबिक पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। मध्य प्रदेश के समय मंत्री रहे शिव नेताम के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। शुक्रवार 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी साल 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश करेंगे। 12 और 13 फरवरी को बजट पर ने चर्चा होगी। 14 से 26 फरवरी तक विभाग वार अनुदान मांगो्ं पर चर्चा की जाएगी ।
यह भी पढ़ें : लोकसभा के चुनावी ‘महासमर’ के लिए BJP का शंखनाद! सियासी ‘योद्धाओं’ का आरंभ होगा ‘प्रचंड’