डीएसपी कल्पना वर्मा पर कारोबारी के आरोप से हंगामा रायपुर में जांच की तैयारी

By : hashtagu, Last Updated : December 12, 2025 | 11:40 am

रायपुर: रायपुर में होटल कारोबारी दीपक टंडन द्वारा दंतेवाड़ा की डीएसपी कल्पना वर्मा (Kalpana Verma) पर लगाए गए गंभीर आरोपों ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। टंडन ने डीएसपी पर लव ट्रैप में फंसाने रिश्वत ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं डीएसपी कल्पना वर्मा ने इन सभी दावों को पूरी तरह झूठा बताया है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

डीजीपी अरुण देव गौतम ने कहा कि इस मामले में अब तक कोई अधिकृत शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है। शिकायत मिलते ही जांच कराई जाएगी। रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने भी मामले की जांच होने की पुष्टि की है।

कारोबारी दीपक टंडन ने आरोप लगाया है कि डीएसपी ने पहले दोस्ती बढ़ाई फिर शादी का भरोसा दिलाकर उनसे करोड़ों रुपए महंगी कार और गहने ले लिए। टंडन का दावा है कि सभी खरीददारी उनकी मजबूरी में कराई गई। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया की तस्वीरों का इस्तेमाल कर फर्जी चैट्स तैयार की गईं ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके।

डीएसपी कल्पना वर्मा ने जवाब में कहा कि टंडन उन पर दबाव डाल रहा था कि वह कोर्ट से केस वापस ले लें। जब उन्होंने इनकार किया तो झूठी तस्वीरें और फर्जी चैट वायरल कर दी गईं। उनका कहना है कि टंडन उनके ऊपर बकाया रकम वापस नहीं कर पा रहा था और इसी कारण यह विवाद खड़ा किया गया है।

कारोबारी ने अक्टूबर में खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया कि डीएसपी और उनके परिजनों को दिए गए पैसे कार और ज्वैलरी वापस नहीं किए गए। शिकायत के बाद भी तत्कालीन थाना प्रभारी ने उचित कार्रवाई नहीं की। मीडिया में मामला आने के बाद अब जांच शुरू की गई है। इस लापरवाही के कारण खम्हारडीह थाने के पूर्व टीआई का तबादला कर दिया गया और नए प्रभारी परेश पांडेय को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

कारोबारी का दावा है कि उसने डीएसपी को दो करोड़ रुपए से अधिक का सामान और पैसा दिया था जिसमें हीरे की अंगूठी सोने के आभूषण ब्रेसलेट और इनोवा क्रिस्टा कार शामिल है। टंडन ने पुलिस को वॉट्सऐप चैट और सीसीटीवी फुटेज समेत कई सबूत सौंपने की बात कही है। उनका यह भी कहना है कि शिकायत वापस नहीं लेने पर उन्हें फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दी गई।

डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन की पहचान 2021 में महासमुंद में हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती धीरे धीरे बढ़ी और संपर्क लगातार बना रहा। अब दोनों पक्षों के आरोप एक दूसरे पर गंभीर हैं और मामला पूरी तरह विवादों में फंस चुका है। पुलिस जांच के बाद ही यह साफ होगा कि सच्चाई किसके पक्ष में है।

रायपुर पुलिस प्रशासन फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटा है और कहा जा रहा है कि आगे और कई खुलासे हो सकते हैं।