अनूठे अंदाज के चलते MLA ‘पुरंदर मिश्रा’ का चला जादू! बारिश हो या ‘आंधी’ भी नहीं तोड़ पाई ‘जनता’ से अटूट रिश्ता

  • Written By:
  • Updated On - July 16, 2024 / 08:41 PM IST

बारिश के बूंदाबांदी के बीच विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया वार्ड भ्रमण

रायपुर । रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा (Raipur North MLA Purandar Mishra) अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते है। नेता चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र को भूल जाते है, वहीं राजधानी रायपुर के उत्तर विधानसभा में एक ऐसे भी विधायक जो चुनाव प्रचार के तर्ज़ पर अपने क्षेत्र में प्रतिदिन वार्डों का भ्रमण (Tour of wards) करते हैं और लोगों का हाल चाल जानते है, उनकी समस्याओ को सुनते है एवं तत्काल निवारण करने का प्रयास करते है।

  • यही कुछ वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। अपने प्रतिदिन के वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वे अपने विधानसभा अंतर्गत महात्मा गांधी (पंडरी) वार्ड के गंगानगर में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं सुनकर आगे समलेश्वरी नगर उत्कल बस्ती में जाते वक्त बारिश की बूंदाबांदी शुरू हो गई जिस पर उपस्थित जनता ने उन्हें बारिश के चलते रुकने के लिए अनुरोध किया जिस पर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा आप लोगों ने विधानसभा चुनाव में जो मुझे इतना प्यार और सम्मान दिया है। उसका कर्ज उतारने का समय है हल्की बारिश की बूंदाबांदी से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा

और बारिश के बीच ही मोहल्ले में बैठकर सभी से संवाद करते हुए उनकी समस्याओ को सुना जिसपर जनता ने नाली की साफ सफाई, जल भराव एवं सामुदायिक भवन जैसे समस्याओं को से अवगत कराया जिस पर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने नगर निगम के संबन्धित अधिकारी कर्मचारियों को फोन से अवगत कराकर तत्काल कार्रवाही के लिए निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था में युवाओं की ‘भागीदारी’ से ही छत्तीसगढ़ होगा विकसित! युवाओं ने दिए बड़े आइडिया