रायपुर। ईडी ने आज आईएएस रानू साहू (IAS Ranu Sahu) को कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया गया। जहां ईडी आवश्यकता पड़ने पर उनसे जेल अभिरक्षा में पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि रानू साहू के घर छापे के दौरान डायरी जब्त की गई है। बताया जा रहा है मोबाइल चैट के बारे में भी ईडी ने पूछताछ की है। इन सवालों में कोयला घोटला की रकम किन- किन लोगों को पहुंचाया गया या बांटा गया भी शामिल है। ईडी ने रानू साहू, उनके आईएएस पति जेपी मौर्या और उनके मायके वालों की आर्जित संपत्ति और आय के स्रोतों के संबंध में भी पूछताछ की है।
बता दें, उन्हें ईडी ने तीन दिन की रिमांड पर लिया था। इसके बाद आज उन्हें ईडी ने विशेष आदालत में फिर से पेश किया था। ईडी ने स्पेशल कोर्ट से IAS रानू साहू रिमांड मांगी लेकिन स्पेशल मजिस्ट्रेट श्री राजपूत ने उन्हें 4 अगस्त तक की रिमांड में पूछताछ का फैसला सुनाया। सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम से आज सुबह तक ईडी की टीम आईएएस रानू साहू से लगातार पूछताछ कर रही थी। इस पूरे मामले में खास बात यह है कि रानू साहू को ईडी ने आगे की रिमांड की डिमांड नहीं की। वैसे ईडी पर रानू साहू की ओर से कोई प्रताड़ना का अारोप नहीं लगाया। जबकि पूर्व में गिरफ्तार लोगों ने ईडी पर कोर्ट में प्रताड़ना के अारोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें : अमित जोगी बोले, ‘हीरे-सोने’ की खदानों को निजी हाथों में सौंप रही कांग्रेस, अफसर विदेश तक गए…