ED ने कुर्क की IAS  रानू साहू और कांग्रेसी दिग्गजों की संपत्ति!

By : hashtagu, Last Updated : May 9, 2023 | 2:47 pm

रायपुर। ED ने कोयला लेवी घोटाले और मनी लांड्रिंग से जुड़े एक आईएएस और दो कांग्रेसी विधायक सहित कांग्रेस के दिग्गजों के 51.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क (51.40 crore property attached) की है। ईडी ने आज अपने प्रेसनोट में बताया, कोयला लेवी अवैध वसूली घोटाले के मुख्य आरोपी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकांत तिवारी और आईएएस रानू साहू सहित विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय और कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह व विनोद तिवारी, राम गोपाल अग्रवाल की संपत्ति कुर्क की गई है। ईडी ने बताया कि कुल 90 प्रकार की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें जमीन व आभूषण हैं।

बताया, इसके पूर्व ईडी ने 170 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई थी। यह संपत्ति कोयला लेवी अवैध वसूली के 500 करोड़ के घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्वनोई, राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया, सुनील अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे। इस तरह अभी तक कोयला लेवी घोटाले से जुड़े लोगों की कुल 221 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है।

ईडी का प्रेस नोट

Ed Press Rilij 00

कुर्क संपत्ति की कुछ तस्वीरें

Download (1)

करोड़ों के हीरे के जेवरात

Download

Download (2)

यह भी पढ़ें : शराब ट्रांसपोर्ट के कोरोबारियों के यहां ED का छापा, दुबई से जुड़ा हवाला कनेक्शन!