रायपुर/ छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला (liquor scam)मामले में ईडी ने एक और याचिका पेश की है। इसमें ईडी ने विशेष कोर्ट में 3 शराब डिस्टलरी को आरोपी(3 liquor distilleries accused) बनाने का आग्रह किया है। कोर्ट ने आवेदन याचिका को स्वीकार कर लिया है। ईडी ने मामले को लेकर कोर्ट में जवाब पेश किया है, जिसके बाद अब 20 दिसंबर को ईडी की विशेष कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी। ईडी ने याचिका में वेलकम, भाटिया और केडिया शराब डिस्टलरी को आरोपी बनाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: संध्या थिएटर मामला : ‘पुष्पा’ की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत