रायपुर। मंगलवार से चल रही लगातार ED की कार्रवाई लगभग पूरी हो गई है। इसके मद्देनजर आंशका है कि ईडी कोर्ट में कुछ अफसर और कारोबारियों को कोर्ट में पेश (appeared in court) करने की तैयारी में है। कारण, जिला कोर्ट के परिसर में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। आम लोगों को आने-जाने की मनाही है। बता दें, कोल माइनिंग में अवैध वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग के बाद अब आबकारी नियमों में गड़बड़ी, शराब पर टैक्स के घोटाले जैसे मामले में ईडी ने बुधवार को आबकारी अधिकारी और शराब व्यवसायियों के घर-दफ्तर पर छापा मारा था।
रायपुर महापौर और उनके भाई के घर भी छापा मारा गया था। इनमें से कुछ लोगों को गुरुवार शाम कोर्ट में पेश किए जाने की खबर मिल रही थी। कोर्ट के सभी गेट आम जनता के लिए बंद कर दिए गए थे और सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन शाम तक ईडी ने किसी को अदालत में पेश नहीं किया।
कल जिनके यहां छापा मार कार्रवाई हुई थी, उन्हीं में से कुछ अधिकारियों और कारोबारियों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। ईडी की तरफ से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और रायपुर की जिला अदालत में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। खबर थी कि किसी भी वक्त गिरफ्तार हुए अधिकारी या कारोबारियों को पेश किया जा सकता है। गिरफ्तार हुए अफसर और कारोबारियों का मेडिकल होगा इसलिए मेकाहारा में भी पुलिस तैनात कर दी गई थी।