रायपुर। आज ईडी के छापेमारी की कार्रवाई कस्टम मिलिंग में हुए भ्रष्टाचार की जांच के तहत कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। अभी तक ईडी और ईओडब्ल्यू (ED) की नजर कोयला घोटाला, कस्टम मिलिंग घोटाला, महादेव सट्टा एप मामला या फिर शराब घोटाला पर थी, जहां लगातार कार्रवाई जारी है। आज शुक्रवार को कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम रायपुर और दुर्ग में दो-दो जगह पर और खरोरा में एक जगह पर छापेमार कार्रवाई की है।
- ईडी की एक टीम राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा (Rice Mill Association President Kailash Rungta) के दीपक नगर स्थित निवास पर पहुंची है। इसी के साथ राइस कारोबारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस संगठन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम की कार्रवाई जारी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाले में पूर्व एमडी मनोज सोनी और राइस मिलिंग के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों के नाम सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना में दिवंगत 19 लोगों का ‘सामूहिक’ दशग्रात्र : CM विष्णु देव सहित कई मंत्री हुए शामिल! विधायक भावना बोहरा ने 24 अनाथ परिजनों को लिया गोद
यह भी पढ़ें : Jashpur : कुख्यात पुश तस्कर ‘कलीम अंसारी’ चढ़ा पुलिस के हत्थे! SP शशि मोहन ने कहा-फरार आरोपी भी पकड़ेंगे