छत्तीसगढ़ से इंदौर तक ED की ताबड़तोड़ छापेमारी ! मिला इतना कैश
By : hashtagu, Last Updated : December 18, 2024 | 4:47 pm
- ईडी ने तरुण श्रीवास्तव के खिलाफ लसुड़िया थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने गोलू अग्निहोत्री की शेल कंपनी के प्रोपराइटरों के घर 17 दिसंबर की रात भी दबिश दी थी. अब तक ईडी की कार्रवाई में 4 करोड़ से ज्यादा कैश मिल चुका है. बता दें, ईडी क्रिकेट के सट्टे की कमाई विदेश भेजने और क्रिप्टो करेंसी में निवेश को लेकर तीन दिनों से सर्चिंग कर रही है. ईडी ने भोपाल के व्यवसायी राजवीर सिंह सिकरवार के ग्वालियर स्थित घर पर भी छापा मारा है. ईडी ने डीबी सिटी और कोटावाला मोहल्ला में ये रेड की है. यहां ईडी की कार्रवाई जारी है.
भोपाल में इनकम टैक्स की रेड
दूसरी ओर, भोपाल में इनकम टैक्स ने भी सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर की रेड मारी है. यह सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट सूरज नगर में तैयार हो रहा है. इनकम टैक्स ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े राजेश शर्मा, विश्वनाथ साहू, रूपम शिवानी, प्रियांश गुलियानी समेत कई लोगों के दस्तावेजों की सर्चिंग की है. जांच एजेंसी प्रोजेक्ट से जुड़े कागजात खंगाल रही है.
छत्तीसगढ़ में इन जगहों पर लगातार छापेमारी
उधर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डीएमएफ घोटाले पर जांच तेज हो गई है. ईडी ने चावल व्यापारी रफीक मेमन के घर सुबह-सुबह छापा मारा. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने राजधानी रायपुर के साथ साथ अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी है. इन ठिकानों पर कस्टम मिलिंग और फर्जी बिलिंग को लेकर कार्रवाई की जा रही है. मैनपुर में भी ईडी ने एक कारोबारी के घर रेड की है. यह कारोबारी अनवर ढेबर का रिश्तेदार बताया जा रहा है. ईडी की टीम 10 गाड़ियों में यहां पहुंची. टीम को आशंका है कि कारोबारी ने दो साल में 1.5-2 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रापर्टी खरीदी है. मैनपुर के बाद ईडी की टीम गरियाबंद भी पहुंची. यहां भी चावल कारोबारी हसन रजा मेमन के मकान में छापामारी की।
यह भी पढ़ें : क्यों बोले डॉ. रमन सिंह-विधानसभा के पास इस सरकारी जमीन पर भी कब्जा…इनके जवाब पर बोले