CG में पूर्व विधायक सहित ‘IAS दंपति’ और 2 व्यापारी के घर ‘ED’ का छापा

(Chhattisgarh) आज सुबह ईडी की धमक से एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है। रायपुर में आईएस पी अंबलग्न के निवास पर ED  की ने छापा मारा है।

  • Written By:
  • Updated On - January 13, 2023 / 10:45 AM IST

छत्तीसगढ़। (Chhattisgarh) आज सुबह ईडी की धमक से एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है। महासमुंद के पूर्व विधायक व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के घर भी छापा पड़ा है। वहीं इसके अलावा रायपुर में आईएस पी अंबलग्न के निवास पर ED  की ने छापा मारा है। व्यापारी स्वतंत्र जैन के घर ईडी की टीम छापेमारी की कार्रवाई में जुटी है। इसके अलावा रायपुर के ट्रांसपोर्टर विपुल पटेल और बिलासपुर में भी एक व्यापारी के घर ईडी की टीम पहुंची है। राज्य के दो वरिष्ठ आईएसस के यहां भी ईडी की टीम छापे की कार्रवाई में जुटी है। इसके अलावा एक अन्य व्यापारी के यहां भी ईडी की टीम पहुंची है। जहां ईडी की टीम कार्रवाई में जुटी है। इन लोगों के घरों को सीआईएसएफ की फाेर्स ने घेर लिया है। सभी को उनके घरों से निकलने की मनाही है। पूर्व विधायक के यहां भी ईडी के छापे की खबर है।

इन लोगों के यहां पड़े छापे

ED की टीम सुबह 6:00 बजे से जांच कर रही है। राजधानी के देवेंद्र नगर स्थित ऑफीसर्स कॉलोनी में भी ईडी की टीम ने छापा मारा है जिसमें आईएस पी. अंबलगन, ऐश्वर्या किंग्डम निवासी विपुल जैन, अशोका टावर निवासी स्वतंत्र जैन और पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का नाम शामिल है। CRPF जवानों के साथ अधिकारियों की टीम उनके निवास पर मौजूद हैं। इधर पटेल ट्रांसपोर्टर्स विपुल पटेल के रायपुर और बिलासपुर के ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी है। महासमुंद में अग्नि चंद्राकार के यहां भी छापेमारी की जानकारी लगी है। पी अंबलगन अभी पर्यटन एवं संस्कृति सचिव हैं। इससे पहले खनिज सचिव रहे हैं। इनकी पत्नी अलरमई मंगई डी भी हैं। बता दे कि, २० अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात में होटलों में रुकी हुई थी।

ये लोग मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद

बता दें, पूर्व विधायक व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के रिश्तेदार सूर्यकांत तिवारी मनी लाड्रिंग के मामले में जेल में बंद है। इसके अलावा आईएएस समीर विश्वनोई और मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया के अलावा व्यापारी लक्ष्मीकांत तिवारी और निखिल चंद्राकर भी जेल में है। ये पूरा मामला काेयला के अवैध परिवहन और लेवी से जुड़ा हुआ है।

ईडी की हो रही कार्रवाई को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, ये कार्रवाई राजनीतिक साजिश के चलते की गई है। क्योंकि विधानसभा के चुनाव आने वाले हैं, ये लोग यहां कार्रवाई करने आएंगे।