छत्तीसगढ़। (Bilaigarh MLA Chandradev Rai) बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के यहां ईडी (ED) की छापेमारी की कार्रवाई कल देर रात खत्म हो हो गई। कल तड़के ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है। उनके रायपुर और बालपुर निवास में ईडी के अफसरों ने जांच की। इस दौरान उनसे और उनके परिजनों से ईडी के अफसरों ने पूछताछ की। करीब उनके यहां 18 घंटे तक ईडी रही है।
देर रात ईडी की टीम वहां निकली। इस दौरान विधायक चंद्रदेव राय के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। बहरहाल, अभी इस पूरे कार्रवाई की जानकारी देने में गोपनीयता बरत रही है। उधर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को कल शाम ईडी कार्यालया लाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी के पेश किए गए चलान में मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई थी। इस कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, केंद्र सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डरी हुई है। यही वजह है कि ईडी कार्रवाई की जा रही है। इससे कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है।