छत्तीसगढ़। (coal levy scam) कोयला लेवी के घोटाले और मनी लांड्रिंग के मामले में Ed की जांच जारी है। बता दें, कोल स्कैम के मामले में अफसर और कारोबारी जेल में बंद है। ऐसे में एक बार फिर कोल स्कैम के दस्तावेजाें को खंगालने के लिए ईडी की टीम ने कोरबा के माइनिंग विभाग में छापा मारा है। जहां दस्तावेजों की जांच करने में जुटी है। यहां कुल 8 सदस्यों की टीम पहुंची है।
कार्यालय को चारों से घेर लिया गया है। किसी को बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ चल रही है। वहीं माइनिंग से संबंधित दस्तावेजों और फाइलों की जांच की जा रही है। अचानक हुई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बहरहाल, अभी तक इस मामले में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि यहां जांच देर रात तक चल सकती है।