छत्तीसगढ़ में फेंगल तूफान का असर, कई जिलों में बारिश

फेंगल तूफान (Fangal storm) का असर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों (Southern parts of Chhattisgarh) में दिखाई दे रहा है.

  • Written By:
  • Updated On - December 1, 2024 / 12:14 PM IST

रायपुर । फेंगल तूफान (Fangal storm) का असर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों (Southern parts of Chhattisgarh) में दिखाई दे रहा है. बस्तर संभाग के विभिन्न इलाकों में शनिवार को बढ़ी हुई नमी के कारण हल्की बारिश दर्ज की गई. रायपुर में भी शाम के समय कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। रविवार सुबह से राजधानी समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में नमी का प्रभाव रहेगा, जिससे मौसम ठंडा और गर्म बने रहने की संभावना है।

  • मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा और नमी का प्रभाव कम रहने की संभावना है. हालांकि, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में फेंगल तूफान के प्रभाव के चलते हल्की बारिश और नमी जारी रहेगी।

दिन में बदली छाए होने की वजह से तापमान दिन का तापमान कम रहेगा, जबकि रात का तापमान सामान्य से अधिक हो सकता है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले तीन दिनों में रात के तापमान में एक से तीन डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है, जिससे रात में ठंड कम महसूस होगी.

ऐसेा रहा प्रदेश का मौसम

शनिवार सुबह रायपुर में आसमान पर हल्के बादल छाए रहे. दोपहर बाद आउटर इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। गरियाबंद और धमतरी जैसे इलाकों में तेज हवाओं और नमी के कारण मौसम ठंडा रहा। बस्तर संभाग के जिलों जैसे बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

रात के तापमान में आई वृद्धि

राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है. रात का तापमान 17.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है. इसी तरह जगदलपुर में भी दिन का तापमान 26.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है।

यह भी पढ़ें : अब नए चुनावी युद्ध की तैयारी, भाजपा ने चलाया नए एजेंडा का अमोघ अस्त्र