रायपुर। कांग्रेस से अंतागढ़ से विधायक अनूप नाग (Anup Nag Congress MLA Antagarh) ने भी आज नामांकन पत्र खरीदा है। यहां से उनका टिकट काटकर कांग्रेस ने रुप सिंह पोटाई को टिकट दिया है। ऐसे में नाराज होकर विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय उम्मीदवार (Independent candidate) के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। उनके नामांकन खरीदे जाने ये चर्चा है कि यहां कांग्रेस को उनके चुनाव लड़ने से बड़ा नुकसान हो सकता है।
वैसे कांग्रेस ने फीडबैक लेकर ही अनूप नाग की जगह दूसरे को मौका दिया है। लेकिन अब माना जा रहा है अनूप नाग के नामांकन खरीदे जाने उनके चुनाव लड़ने की संभावाना प्रबल हो गई है। अभी कांग्रेस की दूसरी सूची में 60 नाम तय होने हैं। उसमें भी कुछ विधायकों के टिकट कट सकते हैं। ऐसे में चर्चा है कि टिकट कटने वाले कांग्रेस विधायकों के चुनाव लड़ने का फैसला थमने वाला नहीं है। बरहाल, इसे कंट्रोल करने की कोशिश कांग्रेस निश्चित तौर पर करेगी।
यह भी पढ़ें : CG-Assembly Elections : BJP से ‘भावना बोहरा’ को मिला टिकट
यह भी पढ़ें : आज कांग्रेस की ‘दूसरी’ सूची संभव! कई विधायकों के कटेंगे टिकट
यह भी पढ़ें : आज कांग्रेस की ‘दूसरी’ सूची संभव! कई विधायकों के कटेंगे टिकट