रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह (BJP Raipur division in-charge Saurabh Singh) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Lamp badge) द्वारा शनिवार को पत्रकार वार्ता में किए प्रलाप पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जो कांग्रेस गंगाजल की सौगंध खाकर छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करने के अपने वादे से मुकर गई और 2,000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला करके भी जिस कांग्रेस के नेताओं को शर्म तक महसूस नहीं हुई, उस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शराब की नदियाँ बहने का मिथ्या प्रलाप करते शोभा नहीं देते।
भाजपा रायपुर संभाग प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि शराब, कपड़े, रुपए बाँटकर चुनाव लडऩा कांग्रेस की सियासी फितरत रही है। सत्ता में रहकर कांग्रेस सरकारी मशीनरी तक का दुरुपयोग करती रही है, यह जाननके लिए बैज को 1975 के उस फैसले पर निगाह डालनी चाहिए, जब हाईकोर्ट तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का चुनाव अवैध घोषित कर दिया था। जिस कांग्रेस का समूचा राजनीतिक इतिहास कलंक-कथाओं से भरा पड़ा है, वह कांग्रेस आज रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में इन हथकंडों के लिए भाजपा पर मिथ्या आक्षेप लगाकर उपचुनाव में अपनी तयशुदा हार की बौखलाहट को ही प्रदर्शित कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि उपचुनाव में प्लेइंग काड्र्स बाँटने का झूठ भी वह कांग्रेस फैलाने में लगी है, जिसकी पिछली भूपेश सरकार ने महादेव सट्टा एप के जरिए प्रदेश के लाखों लोगों को सट्टे के दलदल में धकेलने और हजारों करोड़ रुपए का सट्टा घोटाला करके छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने का धत्कर्म कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : प्रचार में ‘कांग्रेसी महापौर’ की गैर मौजूदगी को लेकर ‘भाजपा’ ने छोड़े सियासी तीर
यह भी पढ़ें : धान खरीदी पर मची अमरजीत भगत और मंत्री श्याम बिहारी में रार, इसकी ये बड़ी वजह