रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में आलू-प्याज (Potato-onion in politics) सहित रोजमर्रा की चीजों की इंट्री हो गई है। अब कांग्रेस का जोर है कि सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है। जिसे लेकर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, कि देश में मोदी सरकार की नीतियों की वजह से गैस, केरोसिन, पेट्रोल-डीजल, खाने का तेल, दाल सबके दाम बढ़ रहे हैं, प्याज तो दाम से ही रुलाने लगा है, ऐसे में कांग्रेस ने जनता को राहत पहुंचाने की नीतियां बनाई है।
देश में मोदी सरकार की नीतियों की वजह से गैस, केरोसिन, पेट्रोल-डीजल, खाने का तेल, दाल सबके दाम बढ़ रहे हैं, प्याज तो दाम से ही रुलाने लगा है, ऐसे में कांग्रेस ने जनता को राहत पहुंचाने की नीतियां बनाई है – श्री @bhupeshbaghel pic.twitter.com/iuSwsqRUhv
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 9, 2023
यह भी पढ़ें : महादेव एप प्रकरण : विनोद वर्मा बोले, BJP प्रवक्ता ‘सिद्धार्थनाथ सिंह’ ने मेरी मानहानि की!…ठोकेंगे मुकदमा
यह भी पढ़ें : चुनावी रण : TS बाबा का ‘तूफानी’ जनसंपर्क! इसके सियासी मायने