चुनावी समर : भूपेश बघेल पर भड़के मूणत! बोले, जैन ‘समाज’ का किया अपमान

By : hashtagu, Last Updated : October 21, 2023 | 7:29 pm

रायपुर। पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी राजेश मूणत (BJP candidate Rajesh Munat) ने भूपेश द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जैन समाज पर की गई टिप्पणी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने फेसबुक लिखे पोस्ट में कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने गृहमंत्री अमित शाह और जैन समाज का अपमान किया।

कहा, भूपेश बघेल जी आपने जैन धर्मावलंबियों को नास्तिक कहकर उनका अपमान किया है। आपको भगवान महावीर के संदेश को पढ़ने की जरूरत है। जैन समाज सभी देवताओं की पूजा करता है, भूपेश बघेल का बायन वैमनस्यता का प्रतीक है।

  • कहा, भूपेश बघेल के पिता भगवान राम के प्रश्नवाचक चिन्ह लगाते हैं, ब्राम्हणों को गाली देते हैं। भूपेश बघेल पहले अपने घर में तय कर लें कि कौन सनातनी है। कहा- जाति ,वर्ग और समाज के नाम पर छत्तीसगढ़ को मत बांटिए। हम सभी सनातनी हिंदू हैं, इसमें कोई शक नहीं है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश ने सीएम भूपेश बघेल को बताया बगुला भगत।

मूणत ने कहा, भूपेश बघेल बगुला भगत बनकर समाज में वैमनस्यता फैलने का काम कर रहे हैं। भूपेश बघेल धर्मांतरण के मुद्दे को प्रोत्साहित करके हिंदू समाज को बाँटने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा, भूपेश बघेल जी ! जनता समझ गई है कि आप “बगुला भगत” हैं: राजेश मूणत “बगुला भगत” का मतलब समझ न आये,तो गूगल कर लीजिएगा।

https://fb.watch/nPwQU6rfM8/?mibextid=ZbWKwL

https://www.facebook.com/RajeshMunat?__tn__=-UC

यह भी पढ़ें : कौन सी बड़ी ‘चूक’ कर बैठे 24 ‘अफसर-बाबू’! चुनाव आयोग का चला डंडा