‘गृहमंत्री ताम्रध्वज’ को चुनाव आयोग की नोटिस! इधर OP चौधरी की पत्नी की शिकायत

चुनाव प्रचार ने अब तेजी पकड़ ली है। ऐसे में अपने और पार्टी के चुनाव प्रचार में लगे हैं। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भी बढ़े हैं।

  • Written By:
  • Updated On - October 28, 2023 / 10:41 PM IST

रायपुर। चुनाव प्रचार ने अब तेजी पकड़ ली है। ऐसे में अपने और पार्टी के चुनाव प्रचार में लगे हैं। इसके चलते चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन (Violation of election code of conduct) के मामले भी बढ़े हैं। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) और बीजेपी नेता और रायगढ़ से प्रत्याशी ओपी चौधरी की पत्नी की कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की है।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश रावटे ने विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को विधानसभा निर्वाचन-2023 संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम उमरपोटी में स्थित शासकीय पानी टंकी एवं निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराया गया है। जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। उक्त लेखन को मौके पर एफ.एस.टी. दल एवं ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा साहू को शासकीय संपत्ति पानी टंकी एवं निजी मकान मालिक सेे सहमति प्राप्त किये बिना चुनाव प्रचार का लेख कराये जाने को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में तत्काल जवाब कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा इस स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

ओपी चौधरी की पत्नी के खिलाफ कांग्रेस ने की आयोग में शिकायत

रायपुर । चुनाव के दौरान पक्ष और विपक्ष में एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप का तड़का लगाने का खेल शुरू हो गया है। कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से ओपी चौधरी की पत्नी पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है। ओपी चौधरी की पत्नी रेलवे में अधिकारी है। कांग्रेस ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता और सिविल सेवा के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है। कुछ ही दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें : BJP press conference : चंद्रशेखर बोले, राहुल ‘छत्तीसगढ़’ आकर झूठ परोस रहे हैं!