महासमुंद BJP प्रत्याशी ‘योगेश्वर राजू सिन्हा’ को निर्वाचन आयोग की नोटिस

महासमुंद बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर सिन्हा के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी (Election Commission notice) किया है

  • Written By:
  • Updated On - November 12, 2023 / 12:37 PM IST

छत्तीसगढ़। महासमुंद बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर सिन्हा (BJP candidate Yogeshwar Sinha) के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी (Election Commission notice) किया है। इसमें कहा, गया है कि बीजेपी की ओर से महतारी वंदन योजना का पंजीयन फार्म भरवाया जा रहा है। उक्त फार्म में महिला मतदाता का नाम, पता, परिवार सदस्यों की संख्या सहित व्यक्तिगत जानकारी भरवाई जा रही है। भरवाए जा रहे पंजीयन फार्म में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी है और कहा जा रहा है कि इस फार्म को भरने से परिवार की महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह और सालाना 12 हजार देने का प्रलोभन चुनावी तिथियों के दौरान ही दिया जा रहा है। इसके संबंध में इस कार्यालय को शिकायत प्राप्त हुआ है। आपका कृत्य आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। उक्त संबंध में आपका स्पष्टीकरण 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक प्रस्तुत करें।

Whatsapp Image 2023 11 11 At 9.40.36 Pm (1)

यह भी पढ़ें : CG-Election Story : लोकलुभाव वादों की जंग में कूदी BJP-कांग्रेस! ‘महतारी वंदन-कर्जमाफी’ अब आयोग की देहरी पर