आज शाम से थमेगा चुनावी शाेर! 2 दिन तक ‘शराब दुकानें’ रहेंगी बंद

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 को होना है। इसमें प्रदेश की सात सीटें भी शामिल हैं। इन सात सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर,

  • Written By:
  • Updated On - May 5, 2024 / 11:43 AM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई (Third phase voting May 7) को होना है। इसमें प्रदेश की सात सीटें भी शामिल हैं। इन सात सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा और सरगुजा में रविवार की शाम में चुनाव प्रचार थम (Election campaign ended) जाएगा। इसके साथ ही इन सभी सीटों पर प्रत्याशी मतदान से पहले तक केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। इसके साथ ही आज शाम 5 बजे से शराब दुकानें भी बंद हो जाएगी।

सभी पार्टी प्रचार पर जोरो पर जुटी

प्रचार थमने से पहले राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही है। वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी आज छत्तीसगढ़ दौरा है। वही कांग्रेस के नेताओ की सभा है । तीसरे चरण की सीटों में रायपुर और कोरबा को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है।

  • रायपुर लोकसभा सीट पर जहां भाजपा के चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले बृजमोहन अग्रवाल मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय हैं। वहीं कोरबा में भाजपा की तरफ से पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय और कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत के बीच मुकाबला है।

आज शाम से बंद होगी शराब दुकानें

छत्तीसगढ़ में आज शाम 5 बजे से शराब की दुकानें बंद हो जाएगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने 5 मई की शाम से 7 मई तक ड्राई डे घोषित किया है।शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा।

तीसरे चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 142 पुरुष और 26 महिला प्रत्याशी हैं। रायपुर (38) और बिलासपुर लोकसभा सीट (37) पर अब तक के हुए सभी चुनावों की तुलना में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं।

15701 मतदान केंद्रों में होगा मतदान

तीसरे चरण का मतदान रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट में मतदान होना है। इन लोकसभा सीटों में मतदान के दौरान परेशानी ना हो, इसलिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 15701 मतदान केंद्र बनाए है।

  • तीसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी

तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। 7 मई को होने वाले मतदान की सुरक्षा में 20 हजार 200 जवानों की तैनाती की गई है। निर्वाचन आयोग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में EVM- VVPAT मशीन की कमीशनिंग का काम पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें : BJP नेता चौलेश्वर चंद्राकर बोले! कांग्रेस की ‘भ्रष्ट नीति’ से देश को बचाने के लिए ‘भाजपा’ को वोट करें