कांग्रेस के ‘रणनीतिकारों’ की चुनावी चक्रव्यूह! ‘कुमारी सैलजा-भूपेश-दीपक बैज’ की गहन मंत्रणा

कांग्रेस की विभिन्न चुनाव समितियों की बैठक (Meeting of Election Committees) राजीव भवन में संपन्न हुई।

  • Written By:
  • Updated On - September 22, 2023 / 08:40 PM IST

  • कांग्रेस की विभिन्न समितियों की बैठक संपन्न

रायपुर। कांग्रेस की विभिन्न चुनाव समितियों की बैठक (Meeting of Election Committees) राजीव भवन में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी कुमारी सेलजा (Miss Selja) , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। 6 समितियों में प्रोटोकॉल समिति, अनुशासन समिति, संचार समिति, योजना एवं रणनीति समिति, घोषणा पत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनावों के लिये विभिन्न समितियों के काम काज की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा रणनीति और कार्ययोजना बनाई गयी।

कांग्रेस के ‘रणनीतिकारों’ की चुनावी चक्रव्यूह! ‘कुमारी सैलजा-भूपेश-दीपक बैज’ की गहन मंत्रणा

  • प्रोटोकॉल समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री अमरजीत भगत, शिवसिंह ठाकुर, अजय साहू, सुनील कुकरेजा, गजाला खान, शब्बीर खान, सागर दुल्हानी, दिलीप चौहान, राजेश चौबे, प्रभजोत सिंह लाडी, मतीन खान, राहुल इंदुरिया, दानिश रफीक, प्रगति मोहित बाजपेयी, रेणु मिश्रा, जयेश तिवारी, उत्कर्ष वर्मा, मोहम्मद अजहर, अब्दुल रब।

अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, उपाध्यक्ष धनेश पाटिला, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू, महामंत्री दीपक मिश्रा, महामंत्री नरेश ठाकुर उपस्थित थे। संचार समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व सांसद इंग्रिड मैक्लाउड, वरिष्ठ प्रवक्ता आर. पी. सिंह, आईटी सेल अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा, प्रवक्ता कृष्ण कुमार मरकाम, वरिष्ठ प्रवक्ता नीता लोधी, प्रवक्ता नितिन भंसाली, प्रवक्ता हेमंत धु्रव, पूर्व सचिव रवि भारद्वाज, पूर्व आईटी सेल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह परिहार।

योजना एवं रणनीति समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा, वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू, बस्तर विकास निगम अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, अंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, प्रदेश प्रतिनिधि आनंद कुकरेजा, उपाध्यक्ष अरुण सिंघानिया, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू, जतिन जायसवाल, पंकज महावर, अरुण भद्रा, सफी अहमद, उमाशंकर शुक्ला, गजराज पगारिया।

  • चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह, वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू, विधायक शैलेष पांडेय, अरुण वोरा, शिशुपाल सोरी, द्वारिकाधीश यादव, कुंवर सिंह निषाद, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, उर्दू अकादमी अध्यक्ष इदरीश गांधी, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, शेषराज हरबंश।

चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उपाध्यक्ष अरुण सिंघानिया, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, वरिष्ठ नेता गजराज पगारिया।

यह भी पढ़ें : राग-रागनियों की ‘अठखेलियों’ संग नृत्य की जुगलबंदी! बना रिकार्ड 1 हजार ‘कलाकारों’ की विहंगम प्रस्तुति

यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, छत्तीसगढ़ में ‘महिलाएं आर्थिक एवं सामाजिक’ रूप से हुईं सशक्त