चुनावी दंगल : लखमा पर ‘अजय चंद्रकार-रामविचार नेताम’ ने कसे तंज! चुनाव के समय ‘गुमनाम’ हो गए हैं ?
By : hashtagu, Last Updated : April 8, 2024 | 1:47 pm
- बीजेपी MLA अजय चंद्राकर (BJP MLA Ajay Chandrakar) बस्तर दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए यह किसी भी षड्यंत्र को अंजाम दे सकते हैं। हमने सभी स्तर पर तैयारी कर ली है। इसकी जानकारी प्रशासन को दी है। कार्यकर्ताओं को सचेत किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कवासी लखमा चुनाव के समय गुमनाम हो गए हैं। वे कह तो रहे हैं कि मैं चुनाव प्रचार कर रहा हूं, लेकिन जनता पूछ रही है आखिर कहां प्रचार कर रहे हो ?
अजय चंद्राकर का कहना है कि अब तक कवासी लखमा की सिर्फ एक ही उपलब्धि रही है कि सबसे पहले पैसे बांटने के लिए इनके ऊपर FIR दर्ज हुई। बस्तर लोकसभा सीट के उत्तर क्षेत्र में इनकी उपस्थित कम है। दक्षिण क्षेत्र में लोग इन्हें ढूंढ रहे हैं। कवासी लखमा किसके साथ और कहां प्रचार कर रहे हैं यह भी जांच का विषय है। उनकी हार दिख रही है।
-
राम विचार नेताम बोले- स्तरहीन शराब से बीमार हुए लोग
वहीं, मंत्री राम विचार नेताम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर गंभीर आरोप लगाए हुए कहा कि उनके कार्यकाल में स्तरहीन और घटिया शराब की बिक्री हुई थी। प्रदेश के अनेक लोगों की किडनी और लीवर खराब हुए हैं। कई लोगों की मौत हो गई है। पूर्व आबकारी मंत्री उसके भी दोषी हैं। इन सभी की जांच होनी चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : लखमा पर ‘अजय चंद्रकार-रामविचार नेताम’ के कसे तंज! चुनाव के समय ‘गुमनाम’ हो गए हैं