रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और लोरमी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव (BJP candidate Arun Sao) ने गृह लक्ष्मी योजना को लेकर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की आनन-फानन में की गयी घोषणा बताती है कि भाजपा पर छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों और बेटियों के बढ़ते भरोसे से वे घबरा गए हैं और उन्होंने हार स्वीकार कर ली है। साव ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद मुख्यमंत्री बघेल की माता-बहनों के लिए की गई घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस हार मान चुकी है और हार की हताशा में इस प्रकार की घोषणा की गई है।
साव ने कहा कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार चाहे जितनी फर्जी घोषणाएँ कर ले, लेकिन छत्तीसगढ़ की माताएँ-बहनें तय कर चुकी हैं राज्य से भूपेश बघेल की सरकार से छुटकारा पाने का और कमल खिलाने का। ऐन मतदान से कुछ चार-पाँच दिन पहले की गई इस गृह लक्ष्मी योजना का निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को कोई लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें : चुनावी समर : धर्मेंद्र प्रधान का भूपेश पर वार! बोले, महिलाओं के ‘500’ खा गए, अब नौटंकी दिखा रहे…दागे सवाल