चुनावी दंगल : भूपेश का दावा! रमन खुद ‘अपनी’ सीट हार रहे हैं!…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : November 7, 2023 | 6:22 pm

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) के प्रथम चरण का मतदान 20 सीटों पर संपंन हुआ। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने तीखे सियासी बाण छोड़े। उन्होंने कहा, डॉक्टर रमन सिंह अपनी खुद की सीट हार रहे हैं। पिछली बार हमें 20 में 17 सीट मिली थी, इस बार उससे भी अधिक पाएंगे। वहीं रमन सिंह ने 14 सीटों पर दावा किया है। बरहाल ये तो मतगणना के दिन ही पता चल पाएगा। चुनावी माहौल में कांग्रेस और बीजेपी में सोशल मिडिया पर वार छिड़ा हुआ है।
भूपेश बघेल ने कहा, हमने ऋण माफी किया है, फिर से घोषणा किया है. 3200 रुपए धान और 200 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा से लोग प्रभावित हैं, इसीलिए मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा। सीएम बघेल ने कहा, फर्स्ट टाइम वोटर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे. हमारी सीट 18 या 19, धोखे से बीजेपी की एकाध सीट आ सकती है. 15 साल मौका मिला था. आदिवासियों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दे दिया।
डॉ रमन सिंह अपनी खुद की सीट हार रहे हैं.
पिछली बार हमें 20 में से 17 सीट मिली थी, इस बार उससे भी अधिक सीट मिलेंगी. #फिर_आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/imxpruIEWb
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 7, 2023
यह भी पढ़ें : CG-चुनावी युद्ध : प्रियंका बोलीं, केंद्र सरकार जिस ‘पैसे’ को अपना कहती है वह ‘जनता’ का है!
यह भी पढ़ें : तेलंगाना बीजेपी खुद को पा रही है अजीब स्थिति में