रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Senior Congress spokesperson Dhananjay Singh Thakur) ने भाजपा सरकार से पूछा 18 लाख गरीब परिवारों का प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister’s residence) कहां है? मोदी सरकार ने 18 लाख आवास को अभी तक स्वीकृत क्यों नहीं किया? भाजपा ने प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों को आवास देने के नाम से धोखा दिया है. विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने गरीबों को भड़काने के लिए उनको 18 लाख आवास देने का सपना दिखाया था, जो अब सरासर झूठा निकला है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने 5 महीना होने जा रहा है लेकिन 18 लाख दूर की बात है मोदी सरकार ने 18 लोगों के लिए भी आवास स्वीकृत नहीं किया है. और उल्टा साय सरकार ने कांग्रेस सरकार के दौरान स्वीकृत आवास जिसकी पहले किस्त का भुगतान हो चुका था उनकी दूसरी किस्त की राशि को भी दूसरे मदों पर खर्च कर दिया. गरीबों के निर्माणाधीन मकान को रोकने का काम किया है.
यह भी पढ़ें : सुशील बोले, सुप्रीम कोर्ट ने माना ‘छत्तीसगढ़’ में कोई शराब घोटाला हुआ ही नहीं !
यह भी पढ़ें : मोदी एक बार फिर से ‘जुमलेबाजी’ करके गए! दीपक बैज ने पूछे सवाल
यह भी पढ़ें : बस्तर से मोदी की दहाड़ : बोले, ‘लाठी से सिर ‘फोड़ने’ की कांग्रेस की धमकी से ‘मैं’ नहीं डरने वाला’…गरीब का बेटा हूं