रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) में कांग्रेस और बीजेपी में वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। ऐसे में BJP ने अनियमित कर्मचारियों से किए वादों को पूरा नहीं करने पर अपने एक्स ट्विटर पर विडियो वार छेड़ा है। इसमें बीजेपी ने लिखा, 2018 में चुनाव से पहले कांग्रेस के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंहदेव (Leader of Opposition T.S. Singhdev) ने खुले मंच से कहा था कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर देंगे, आज 5 वर्ष पूर्ण होने को है, कांग्रेस द्वारा किये हुए एक भी वादे पूरे नहीं हुए।
फेर मारही लबारी…
फिर बोलेंगे झूठ….
2018 में चुनाव से पहले कांग्रेस के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंहदेव नें खुले मंच से कहा था कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर देंगे, आज 5 वर्ष पूर्ण होने को है, कांग्रेस द्वारा किये हुए एक भी वादे पूरे नहीं हुए।
फेर मारही लबारी…… pic.twitter.com/F78T34qUNl
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 26, 2023
यह भी पढ़ें : अमित जोगी कहा-मिल रही ‘धमकी-चमकी’! निर्वाचन आयोग से सुरक्षा की मांग