सरगुजा/बलरामपुर। कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev) ने दीपावली के दिन रामानुजगंज एवं सामरी और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों में चार जनसभाएं कीं। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को साल में एकमुश्त 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहला काम किसानों की कर्जमाफी (Farmers loan waiver) का होगा।
जनसभाओं में टीएस सिंहदेव ने महिलाओं से पूछा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम गृहलक्ष्मी योजना शुरू करेंगे। इसमें महिलाओं को 15 हजार रुपये देगी। यह पैसा महिलाओं को मिलना चाहिए या नहीं। महिलाओं ने इस पर जवाब दिया, मिलना चाहिए।
कांग्रेस सरकार की गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा रविवार को ही की गई है। यह पहले कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं था। टीएस सिंहदेव ने घोषणापत्र एवं पांच सालों की उपलब्धियों के अलावे जनसभाओं में इस योजना पर खासा जोर दिया।
तीनों विधानसभाओं की जनसभाओं में टीएस सिंहदेव के साथ उनकी बहन एवं हिमाचल की पूर्व मंत्री आशा कुमारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद भी शामिल हुए और जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। जहां ये जनसभाएं हुईं, उन तीनों विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने अपने विधायकों की टिकट काटकर नए चेहरों को मैदान में उतारा है। इनमें सामरी विधायक चिंतामणी महाराज बागी होकर भाजपा में चले गए हैं। रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह टिकट कटने के बाद खासे नाराज हैं। वे सिंहदेव पर टिकट कटवाने का आरोप लगाकर हमलावर थे।
यह भी पढ़ें, चुनावी रण : मोदी ने ‘भूपेश’ पर छोड़े सियासी तीर! कहा-‘मोदी की गारंटी है’ जो वादे हैं उसे करेंगे पूरा…LIVE