रायपुर। मतदान से एक दिन पहले बुधवार रात रायपुर में खूब हंगामा हुआ। कहीं पैसे बांटने, तो कहीं पोस्टर फाड़ने की बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा के लोग भिड़ गए मारपीट भी हुई। थाने में घुसकर दोनों ही दलों के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया।
पहला मामला रायपुर के सरस्वती नगर थाने से जुड़ा है। कोटा इलाके की बस्ती में चुनाव प्रचार थमने के बाद भी प्रचार को लेकर विवाद हुआ। नेताओं के पोस्टर फाड़े गए। इन्हीं बातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (Bharatiya Janata Party and Congress) के कार्यकर्ताओं में मारपीट (Fight among workers) हुई। अपनी शिकायतें लेकर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता सरस्वती नगर थाने पहुंचे यहां भी भिड़ गए।
थाने में बवाल बढ़ता देखकर आस-पास के चार थानों से थानेदार बुलाए गए। ITBP के हथियारबंद जवानों को थाने के बाहर तैनात किया गया पुलिस की मशक्कत के बावजूद कांग्रेस और बीजेपी के लोग थाने के भीतर घुस गए। रात करीब 2 बजे भाजपा के कार्यकर्ता विकास उपाध्याय के खिलाफ और कांग्रेस के कार्यकर्ता राजेश मूणत के खिलाफ थाने के भीतर नारे लगाने लगे, एक दूसरे के साथ झूमा-झटकी करने लगे।
बीजेपी नेता ने लगाए आरोप
भाजपा नेता प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने बताया- शशांक सिंह ठाकुर भाजपा के कार्यकर्ता हैं वो घर जा रहे थे। प्रचार थमने के बाद भी कांग्रेस के लोग पोस्टर लगा रहे थे। शशांक ने मना किया कि प्रचार बंद हो चुका है तो उसे कांग्रेस के लोगों ने गालियां दी, मारपीट की। कांग्रेस के लोगों ने गुंडागर्दी की। हमने ऐसे गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
भाज
पाई शराब बांट रहे थे
कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भरत यादव और केके कोठारी ने देखा कि भाजपा के लोग शराब और साड़ी बांट रहे थे, विकास उपाध्याय के पोस्टर फाड़ रहे थे। विरोध किया तो भाजपा के लोगों ने मारपीट की। इस वजह से हम थाने आए और पुलिस को शिकायत दी है, कार्रवाई की मांग की है।
पोस्टर फाड़े गए
आजाद चौक थाना इलाके के CSP मयंक गुर्जर ने बताया कि भवानी नगर एरिया में विवाद होने और पोस्टर फाड़े जाने की जानकारी मिली थी। राजनीतिक दलों के लोगों के बीच विवाद हुआ। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची मामला शांत कराया, दोनों पक्षों की शिकायत ली गई है मामले में छानबीन की जा रही है।
बस्ती में घुसकर मारपीट
दूसरा मामला रायपुर के बैरन बाजार होली क्रॉस स्कूल के पास की बस्ती से जुड़ा है। यहां कुछ लोगों के रुपए बांटने की खबर फैली। स्थिति का जायजा लेने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बस्ती के लोगों का विवाद हो गया । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की है। कुछ महिलाओं ने कहा कि मारपीट करने वालों में कांग्रेस के लोग भी शामिल थे।
जिस वक्त हुआ विवाद हुआ मेन रोड से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन भी गुजर रहे थे। बृजमोहन की गाड़ी रोककर लोगों ने उन्हें मारपीट की जानकारी दी। कुछ देर बात सुनने के बाद बृजमोहन रवाना हो गए। स्थानीय लोग इसके बाद कोतवाली थाने पहुंचे और मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दी है। कोतवाली थाने में फिलहाल किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है बस्ती के लोगों की शिकायती आवेदन की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : राजेश मूणत बोले, कांग्रेसियों ने की ‘BJP कार्यकर्ता’ की हत्या की कोशिश
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का वार! कहा-महतारी वंदन का फार्म भरवा कर भाजपा माताओं-बहनों को ठग रही