चुनावी समर : BJP की मीडिया विभाग नए पैटर्न में! मारक प्रचार पर ‘दिल्ली’ की कमांड
By : madhukar dubey, Last Updated : June 13, 2023 | 1:31 pm
इसमें खास है कि बीजेपी ने हर विधानसभा स्तर पर तेजतर्रार और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालों को इस टीम में जगह दिया है। ऐसे में ये टीम चुनाव से पूर्व ही काम भी करना शुरू कर दिया है। इनका प्रशिक्षण दिल्ली की निगहबानी में छत्तीसगढ़ में दी जाएगी। ताकि प्रचार के तौर तरीके से सत्ता पक्ष पर हावी हुआ जा सके। वहीं पीएम मोदी के 9 साल के काम की ब्रांडिंग और भूपेश सरकार की विसंगतियों को जनता तक पहुंचाया जा सके। इसके लिए पूरा रूट प्लान तैयारी कर लेने की खबर है।
कांग्रेस के हर विधायक को घेरने नई मीडिया टीम बनाई गई है। जिन्हें 90 विधानसभा में स्थानीय मुद्दों पर माहौल बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। कांग्रेस के विधायकों के निधि के कार्य और उनके कार्यकाल के दौरान कौन-कौन से काम हुए हैं। उनकी उपयोगिता और साथ गुणवत्ता की मॉनिटरिंग कर मुद्दे तलाशेगी। जिसकी रिपोर्टिंग पर हर विधानसभा में बीजेपी सत्ता पक्ष पर जनता के बीच सियासी हमला बोली। इसके अलावा राज्य स्तर के मुद्दे और स्थानीय मुद्दों के संयुक्त प्रोग्राम के जरिए कांग्रेस को घेरने की तैयारी की जाएगी।
हर जिले में सक्रिय नेताओं को चुनकर उन्हें जिम्मा सौंपा गया है। अलग-अलग जिलों में मीडिया के प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं। इतना ही नहीं प्रदेश की 90 विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों को घेरने के लिए विधानसभा वार प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं । पार्टी सूत्रों की मानें तो इन सभी को टास्क दिया गया है कि स्थानीय मुद्दों पर भाजपा के लिए माहौल तैयार करें।
लगातार दिल्ली की टीम स्थानीय नेताओं के सम्पर्क में रहेगी
मीडिया के माध्यमों के जरिए कांग्रेस को घेरने के लिए छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी पूरी रणनीति बना रही है। इसके लिए केंद्रीय संगठन भी सहयोग कर रहा है। दिल्ली से एक टीम भी प्रदेश मीडिया के सहयोग के लिए मुस्तैद की गई है। इससे स्थानीय नेता लगातार संपर्क में हैं।
नई मीडिया टीम की सूची
मोदी-शाह से लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं का दौरा
भारतीय जनता पार्टी प्रचार का महत्व जानती है। यही वजह है कि इस बार कांग्रेस को भाजपा के तगड़े प्रचार का सामना करना होगा। प्रदेश की सियासी हवा को अपनी ओर करने भारतीय जनता पार्टी आने वाले 2 महीनों के भीतर बड़े कार्यक्रम करने जा रही है। फिलहाल केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने की वजह से प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों पर बैठकें, सभाएं, समाज के लोगों से मिलना -जुलना यह सब भारतीय जनता पार्टी कर रही है। अब जल्द ही अमित शाह से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक छत्तीसगढ़ में दिखाई देंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को भिलाई आएंगे। उनके स्वागत को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं। अमित शाह की सभा में 50,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके लिए 20 विधानसभा से कार्यकर्ता आएंगे। रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में भाजपा इस आमसभा को आयोजित कर रही है।
जेपी नड्डा के 30 जून को छत्तीसगढ़ आने की खबर है। वे बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे । बिलासपुर जिला ईकाई ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा वे प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के गृह जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह पहला दौरा होगा।
अगस्त के महीने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई आएंगे। चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुर्ग दौरा प्रस्तावित है। पीएम मोदी 7 अगस्त को दुर्ग जिले का दौरा कर सकते हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के लिए पहले आईआईटी (IIT) का लोकार्पण भी किया जा सकता है
यह भी पढ़ें : BJP-कांग्रेस में ‘बात-बतंगड़’! twitter पर चले ‘तीखे’ शब्दों के तीर