चुनावी समर : बृजमोहन की अधिवक्ताओं से ‘चाय पे चर्चा’! कांग्रेस पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी जनसंपर्क में लगे हैं।

  • Written By:
  • Updated On - November 9, 2023 / 04:50 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी जनसंपर्क में लगे हैं। इधर, रायपुर साउथ सीट से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former minister Brijmohan Agarwal) चुनावी मैदान में हैं। उनका जनसंपर्क भी तूफानी अंदाज में चल रहा है। जहां उनको भारी समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रायपुर जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता साथियों से मुलाकात की और उनका समर्थन मांगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ चाय पे चर्चा (Discussion over tea with lawyers) करते हुए @BJP4India के विचारों और नीतियों के संबंध में अपनी बात रखी साथ ही छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों और उनकी कारगुजारियों पर भी प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें : किस्सागोई : जब ‘विजय बघेल’ ने दी थी ‘भूपेश’ को मां की गाली!…VIDEO