चुनावी समर : हेमंत बिस्वा गरजे, बोले, मैं ‘अकबर-बाबर’ और ‘औरंगजेब’ के खिलाफ बोलते रहूंगा’
By : hashtagu, Last Updated : November 5, 2023 | 4:05 pm
दरअसल, सीएम हिमंत सरमा ने रविवार को तखतपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी धरमजीत सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की। हिमंत ने कहा कि ईडी-सीबीआई पर भूपेश सवाल खड़े करते हैं। उनके अधिकारी और नेता जेल में हैं। सही होते तो बेल में होते, जेल से बाहर होते। पूरे छत्तीसगढ़ को बघेल ने बदनाम कर दिया। सब तरफ घोटाला ही घोटाला किया।
मैं अकबर, बाबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलते रहूंगा’
मंत्री अकबर के खिलाफ बोलने पर कांग्रेस के लोग इलेक्शन कमीशन से मेरी शिकायत करते हैं। बोलते हैं आपने अकबर का अपमान किया। मैं अकबर और बाबर के लिए बोलते रहूंगा। जब तक मेरा प्राण रहेगा तब तक अकबर, बाबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलूंगा।
‘बीजेपी सिक्स मारने वाली पार्टी है’
मोदी की गारंटी पर भूपेश सवाल खड़े करते हैं, लेकिन मोदी जो बोलते हैं वो काम होता है। पूरा देश मोदी जी के गारंटी को देख रहा है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनानी होगी। बीजेपी को एक दो रन बनाने का जरूरत नहीं। बीजेपी सिक्स मारने वाली पार्टी है। बीजेपी पूरे छग की तस्वीर बदलेगी। नामुमकिन को मुमकिन करने का नाम ही नरेंद्र मोदी है।
‘कांग्रेस सरकार नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही’
सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस सरकार नक्सलियों के साथ काम कर रही है। नक्सल घटना में हमारे बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हो गई। कांग्रेस और नक्सल इलू-इलू कर रहे हैं। भूपेश बघेल नक्सल, हमास, कसाब के खिलाफ नहीं बोलते हैं। राहुल गांधी बार-बार हमास के लिए रो रहे हैं। भूपेश षडयंत्र कर रहे हैं। नक्सल और धर्मांतरण के नाम पर षडयंत्र हो रहा है।
यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : भूपेश बोले, जनता को ‘कांग्रेस की गारंटी’ पर भरोसा! PM मोदी पर सियासी वार