चुनावी जंग : जेपी नड्डा की हुंकार! बोले, कांग्रेस को लेकर आए तो ‘लूट’ की गारंटी पक्की!

By : hashtagu, Last Updated : November 5, 2023 | 4:13 pm

  • नड्‌डा बोले- कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा:GPM में BJP अध्यक्ष ने कहा- छत्तीसगढ़ हमने बनाया, हम ही संवारेंगे; कोटा, बेलतरा में रोड शो
  • रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा (BJP JP Nadda) बिलासपुर के मस्तूरी में जनसभा (Public meeting in Masturi) को संबोधित कर रहे हैं। चिल्हाटी गांव में आयोजित सभा में नड्डा ने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों से की।

    इससे पहले नड्डा ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में कहा कि यहां मैंने एक नारा सुना- अब न सहिबो, बदलकर रहिबो। ये इसलिए जरूरी है कि कांग्रेस का विकास के साथ 36 का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार होगा, अनाचार होगा, अत्याचार होगा।

    उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया है। इसे हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे। इससे पहले नड्‌डा ने अपने भाषण की शुरुआत वीर गुंडरदेही की धरती को नमन करने से की। वहीं माइक के ठीक से काम नहीं करने पर तंज किया कि इसे कहीं भूपेश बघेल की बीमारी तो नहीं लग गई।

    कांग्रेस आई तो लूट की गारंटी

    नड्‌डा ने मोदी सरकार की योजनाएं और आदिवासी हितों में लिए गए फैसले को बताया। साथ ही घोषणापत्र के वादों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा आएगी तो विकास की गारंटी पक्की है, लेकिन अगर उनको लेकर आए, यानी बघेल और कांग्रेस को लेकर आए तो लूट की गारंटी पक्की है।

    6 दिन में दूसरी सभा

    विधानसभा चुनाव के इस दौर में बिलासपुर जिले में नड्डा की पहली सभा होगी। इसके पहले वे छह दिन पहले डोंगरगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया था। चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले नड्‌डा बिलासपुर में आयोजित विजय संकल्प रैली में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने सेकरसा मैदान से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया था। माना जा रहा है कि उनके आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा साथ ही माहौल भी बनेगा।

    यह भी पढ़ें : चुनावी समर : हेमंत बिस्वा गरजे, बोले, मैं ‘अकबर-बाबर’ और ‘औरंगजेब’ के खिलाफ बोलते रहूंगा’