चुनावी समर : रायपुर में सबसे अधिक प्रत्याशी, सात सीटों पर 168 प्रत्याशी मैदान में

प्रदेश के तीसरे चरण (Third phase of the state) की सात सीटों के लिए कुल 168 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे ज्यादा रायपुर में कुल 38

  • Written By:
  • Updated On - April 22, 2024 / 11:53 PM IST

रायपुर। प्रदेश के तीसरे चरण (Third phase of the state) की सात सीटों के लिए कुल 168 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे ज्यादा रायपुर में कुल 38 प्रत्याशी चुनाव (38 candidate election) मैदान में हैं। निर्वाचन कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि तीसरे चरण के लिए भरे गए नामांकन के बाद आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। कुल 19 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए।

  • इसके बाद दुर्ग में कुल 25 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रह गए हैं। बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, जांजगीर-चांपा में 17, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 प्रत्याशी हैं‌। प्रत्याशियों के लोकसभावर आंकड़ों के अलावा चुनाव के दौरान अब तक चेक पोस्ट आदि में जब्त सामग्रियों के अलावा सुचारु मतदान के लिए किये गए इंतजाम की जानकारी भी दी गई।

यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल जैसे दागदार चेहरे को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने राजनंदगांव का चुनाव आसान कर दिया है- विष्णुदेव साय