चुनावी समर : ‘TS बाबा’ का दावा! पहले चरण में ’16’ सीट जीतेगी कांग्रेस!

By : hashtagu, Last Updated : November 10, 2023 | 6:02 pm

चिरमिरी। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev) ने पहले चरण के चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, बस्तर , दुर्ग संभग के 20 में 16 सीट कांग्रेस की आएगी। सरगुजा में 14 सीटों (14 Seats in Surguja) पर जीत की कोशिश रहेगी। मल्लिकार्जुन खरगे के CM को लेकर दिए बयान पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, हाईकमान ही हमेशा निर्णय लेता है। हमने कल भी माना, आज भी मान रहे है और कल भी मानेंगे।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के जीत का दावा कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल, पसीसी चीफ दीपक बैज के बयान सामने आ चुके हैं। अब इस मामले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : भूपेश की ‘सभा स्थल’ पर टला हादसा, हेलीकाप्टर के ‘चालक’ की चूक!

यह भी पढ़ें : सर्राफा एक्‍सचेंज के माध्‍यम से सोने की तरह चांदी भी आयात कर सकेंगे योग्‍य ज्‍वेलर्स