रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा (BJP State Vice President Shivratan Sharma) ने कहा है कि अपनी ही पार्टी में स्वीकार्यता के लिए संघर्ष कर रहे भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बेहद असफल नेता साबित हो रहे हैं, उनकी राजनांदगांव लोकसभा सीट से हार तय है। इस हार के लिए भूपेश बघेल स्वयं जिम्मेदार हैं। पिछले पाँच सालों में सरकार में रहते हुए भूपेश ने जिस तरह छत्तीसगढ़ की दुर्दशा की, छत्तीसगढ़ में अराजकता फैलाई और छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटने का काम किया, उसी का परिणाम अब सामने आ रहा है। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनकी कारगुजारियों को उजागर करने में लगे हुए हैं।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल ने पिछले 10 वर्षों में जैसी फसल बोई है, वैसी काट रहे हें। उन्होंउने प्रदेश में राजनीतिक अपसंस्कृति की फसल बोयी थी, अब वही फसल काट रहे हैं। कांग्रेस के मौजूदा हालात यह बताते हैं कि किस तरह से कांग्रेस में झगड़ा चल रहा है! कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, भूपेश बघेल ने इस जहाज में बड़े-बडे छेद कर दिए हैं। यह अब साफ दिख रहा है कि प्रदेश की जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ की पूरी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय है।
यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : बृजमोहन का ‘सचिन पायलट’ पर सियासी मास्टर स्ट्रोक! कहा-कांग्रेस वो तिल है, जिसमें ‘तेल’ ही नहीं बचा
यह भी पढ़ें : भूपेश के ‘स्लीपर सेल’ का बयान बना BJP का ‘सियासी’ मुद्दा! केदार ने लिया ‘सवालों’ के घेरे में
यह भी पढ़ें : किरण देव ने कसा तंज! कहा-कांग्रेस के नेताओं ने ही ‘केजरीवाल’ की गिरफ्तारी की मांग की थी, अब आंसू बहा रहे!
यह भी पढ़ें :विश्व पटल पर बढ़ा पीएम मोदी का कद, 10 साल में 15 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए