छत्तीसगढ़। यहां हाथियों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूरजपुर जिले में एक और हाथी के मौत होने की खबर आ रही है। वैसे अभी कथित तौर पर बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है। वन विभाग के अधिकारी संजय यादव ने बताया की रविवार की सुबह एक हाथी मृत पाया। जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बता दें की हर साल बिजली की चपेट में आने से हर साल हाथियों की मौत होती है। इस मामले में भी यही आशंका है, जो पोस्टमार्टम में ही क्लियर हो पाएगा। फिर जांच के मद्देनजर बिजली के तार लगाने वालों से पूछताछ की जा रही है। जबकि वन विभाग बिजली का तार नहीं बिछाने के लिए गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाते हैं।
अब तक इतनी हुई है मौतें
एक आंकड़ों के मुताबिक चार सालों में 50 से ज्यादा हाथियों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौतें सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिलों से हुई हैं।