IPS ‘अमरेश मिश्रा-राहुल भगत’ IG का इम्पैनलमेंट! केंद्रीय गृह मंत्रालय का आदेश जारी

By : hashtagu, Last Updated : March 15, 2024 | 3:41 pm

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के 2 आइपीएस अफसर का इम्पैनलमेंट (Empanelment of 2 IPS officers) करते हुए उन्हें आईजी पद पर पदोन्न​त किया है. सूची में कुल 47 आइपीएस अफसरों को इम्पैनलमेट किया गया है।

  • सूत्रों के मुताबिक आदेश आज जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक रायपुर के आईजी आइपीएस अमरेश मिश्रा (IPS Amresh Mishra) को आईजी पद पर इमपैनलमेंट किया गया है। वे रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हैं। इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अंवेंषण ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

इसी तरह आइपीएस राहुल भगत को भी आईजी पद पर इमपैनलमेंट किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राहुल भगत सीएम सचिवालय के सचिव हैं। नए विभाग सुशासन एवं अभिसरण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Ips1 Suchi

Ips1 Suchi01

यह भी पढ़ें : राजनांदगांव नगर निगम में अधोसंरचना विकास और मूलभूत कार्यों के लिए 8.54 करोड़ रुपए स्वीकृत