मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा

By : madhukar dubey, Last Updated : March 15, 2024 | 3:52 pm

भोपाल, 15 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowances of employees) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब यह महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो गया है। इस संदर्भ में राज्य सरकार के वित्त विभाग ने आदेश भी जारी किया है।

  • आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों का मौजूदा महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत है, जिसमें 4 फीसद की बढ़ोतरी के बाद यह 46 फीसदी हो गया है।

जारी किए गए आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि महंगाई भत्ते की दर जुलाई 2023 तक बढ़ी हुई मानी जाएगी और इसका लाभ कर्मचारियों को 1 मार्च 2024 से दिया जाएगा। वहीं, एक जुलाई 2023 से 29 फरवरी 2024 तक की एरियर राशि का तीन समान किस्तों में भुगतान किया जाएगा।