बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 22 नक्सली और एक पुलिस जवान मारे गए
By : dineshakula, Last Updated : March 20, 2025 | 1:33 pm

बीजापुर, छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur district) के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। मुठभेड़ के दौरान बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान की भी शहादत हो गई है। पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी और बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के एंड्री के जंगलों में हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर था, जब यह मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच तीव्र गोलीबारी हुई, जो काफी समय तक जारी रही।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। साथ ही, 22 नक्सलियों के शव भी मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं। इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा बलों में छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआरजी, एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की संयुक्त टीम शामिल थी।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन इलाके में लगातार चल रहा है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि नक्सलियों द्वारा की जा रही रुक-रुक कर गोलीबारी से इलाके में तनाव बना हुआ है, और सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की छानबीन की जा रही है।
यह घटना उस समय हुई है जब बीजापुर जिले में पिछले सप्ताह 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिससे इलाके में नक्सली गतिविधियों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही थी।