सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं, जिनमें एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, पॉइंट 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर और विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर था, जब यह मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच तीव्र गोलीबारी हुई, जो काफी समय तक जारी रही।
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है, जहां सुकमा जिले में
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से मुठभेड़ चल रही थी।
अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, और कोड़तामेटा क्षेत्र में शनिवार से इस ऑपरेशन की गतिविधियां जारी हैं।
इस मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए। पुलिस को हथियार भी मिले हैं।