छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुकमा-बीजापुर की सीमा पर सुबह से जारी एनकाउंटर

By : dineshakula, Last Updated : July 29, 2025 | 12:19 pm

छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) और बीजापुर जिलों की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह एनकाउंटर मंगलवार सुबह से चल रहा है और अब तक रुकने के संकेत नहीं हैं।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में नक्सलियों को नुकसान की खबर है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में चल रही इस कार्रवाई की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है। उन्होंने बताया कि एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत यह सर्च अभियान चलाया गया है।

फिलहाल मुठभेड़ जारी है और इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।