जंगल में छिड़ी मुठभेड़, लाखों के ईनामी नक्सली ‘पति-पत्नी’ को गोलियों से भूना!
By : hashtagu, Last Updated : May 8, 2023 | 10:45 am
इसी बीच सूचना मिली भेज्जी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम के जंगल में कुछ नक्सली है। इसके बाद जवानों की टुकड़ी वहां पहुंची तो अंदेशा सही था। लिहाज गोलियों की तड़तड़ाहट से जंगल गूंज उठा। जवानों ने बहादुरी के साथ नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जारी मुठभेड़ के बाद एक महिला नक्सली और सहित दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई। 8 लाख का इनामी नक्सली गोलापल्ली एसओएस कमांडर मड़कम एर्रा और 3 लाख की इनामी नक्सली एर्रा की पत्नी पोड़ियाम भीमे बताया जा रहा है। ये दुर्दांत नक्सली बड़ी-बड़ी नक्सली घटना में शामिल रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरनपुर नक्सली हमले के बाद कहा था, इस कायरतापूर्ण हमले का जवाब हमारे बहादुर जवान जरूर लेंगे। शहीद जवानों की शहादत का बदला लेंगे।
इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं
बतया जा रहा है इनके पास विस्फोटक सामग्री और बंदूकें बरामद हुई है। ऑटोमेटिक वेपन्स समेत भारी मात्रा में आईईडी व अन्य सामग्री बरामद
बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे
इधर बीच पुलिस की सर्चिंग और कार्रवाई से नक्सली मूवमेंट की कमर टूट गई। इससे नक्सली बौखला गए है। यही वजह थी, कि उन्होंने अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए अरनपुर की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई है। पूर्व में भी सतर्क थी लेकिन नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत से कुछ घटनाओं को अंजाम देने में वे सफल हो जाते है।
इनपुट (सुमीत सेंगर)
यह भी पढ़ें : नक्सलियों के हथियार कारखाना प्रभारी बसंत की मौत!