छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘पनौती’ की इंट्री! ‘BJP-कांग्रेस’ में मची घमासान

सियासत में पनौती शब्द की इंट्री हो गई है। राहुल गांधी ने विश्वकप फाइनल देखने के दौरान पीएम मोदी की मौजूदग को पनौती करार दे दिया

  • Written By:
  • Updated On - November 22, 2023 / 01:43 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में पनौती शब्द (Panauti word) की इंट्री हो गई है। ये बात शुरू हुई जब राहुल गांधी ने विश्वकप फाइनल देखने के दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी को पनौती करार दे दिया। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में पलटवार का दौर शुरू हो गया। ऐसे में बीजेपी के नेताओं ने उनसे अपने इस बयान पर माफ़ी मांगने को कहा है। वहीं इस संबंध में बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता का बयान सामने आया है।

  • केदार गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि पनौती तो छत्तीसगढ़ की सरकार है। पहली बार उनका मन किया कि इंदौर स्टेडियम में मैच देखें। कभी देखे नहीं तो इस बार भी नहीं देखते। ये लोग आपस में एक दूसरे के कानों में बातें करते थे। इनकी बातें सीधे रोहित शर्मा तक पहुंच गई।

इस बार जनता छक्का मार रही है, कांग्रेस सीधा बाउंड्री पार ना हो जाए। हम 60 सीट पर जीत हासिल करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में केंद्रीय नेताओं की भूमिका पर केंद्र के हर मंत्री का परफॉर्मेंस छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा है। छ.ग की जनता केंद्रीय नेतृत्व, पीएम मोदी को पसंद करती हैं।

यह भी पढ़ें : जलवायु प‍रिवर्तन का गर्भवती महिलाओं व बच्चों अत्‍यधिक प्रभाव : संयुक्त राष्ट्र