अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़: RI (Revenue Inspector) परीक्षा लीक मामले में आज EOW ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। बुधवार तड़के सुबह पांच बजे EOW की चार टीमें अम्बिकापुर में चार अलग-अलग RI के निवास पर छापा मारने पहुंची। कार्रवाई के दौरान पुलिस जवान घर के बाहर तैनात थे ताकि कोई बाहरी व्यक्ति जांच में हस्तक्षेप न कर सके।
जिन चार RI के घर छापा मारा गया, उनमें महुआपारा निवासी गौरीशंकर, फुंदुर्दिहारी निवासी नरेश मौर्य, बौरीपारा-शिकारीरोड निवासी धरमसाय लकड़ा और कोणार्क सिटी निवासी अभिषेक सिंह शामिल हैं। ये सभी RI वर्तमान में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों में पदस्थ हैं।
सूत्रों के अनुसार, ये सभी RI पहले पटवारी रह चुके हैं और 2024 में आयोजित RI भर्ती परीक्षा में शामिल थे। इस परीक्षा में पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस विधायकों ने इसे विधानसभा में उठाया था। इसके बाद EOW को जांच सौंपी गई थी। आज की कार्रवाई के दौरान छत्तीसगढ़ में कुल 20 स्थानों पर छापेमारी की गई।
जांच रिपोर्ट में सामने आया कि परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र “आउट” कर दिए गए थे। कमेटी ने पाया कि 72 परीक्षार्थी आपस में रिश्तेदार थे, जिनमें से 22 का चयन हुआ। इनमें पति-पत्नी, भाई-भाई और साली आदि शामिल थे। रिपोर्ट में पुन: परीक्षा कराने की सिफारिश की गई थी। खास जांच में यह भी पता चला कि OMR शीट पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था, जो गोपनीयता के नियमों के खिलाफ है।
अम्बिकापुर में चारों RI के निवास में EOW टीम दस्तावेज खंगाल रही है और सभी RI से पूछताछ भी की जा रही है। यह कार्रवाई परीक्षा लीक और पैसे के लेन-देन से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के तहत की जा रही है।