रायपुर। आप नेता विजय झा ने संविदा कर्मचारियों (Contract Employees) के आंदोलन करने पर सरकार ने एस्मा (Esma) लगा दिया है। इसके बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। इसकी आप पार्टी के नेता विजय झा ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है। सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए यह कार्रवाई कर रही है। यही वजह है कि कर्मचारियों के आंदोलन को कुचलने के लिए एस्मा लगाया है। एस्मा लगाकर आंदोलनकारियों के लोकतंत्र को कुचल रही सरकार। कहा सीएम और डिप्टी सीएम तत्काल संविदाकर्मियों को करें नियमित। इनके आंदोलन को बीजेपी ने पूर्व समर्थन दिया है।
इधर, छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदाकर्मियों की हड़ताल जारी है। 23 दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर संविदाकर्मी हैं। प्रशासन ने लगाया एस्मा उसके बाद भी हड़ताल जारी है। अलग-अलग तरीकों से विरोध जताया जा रहा। संविदाकर्मी नियमितीकरण की मांग पर अड़े है। 23 वें दिन महिला कर्मियों ने घुटनों के बल चलकर प्रदर्शन किया। घुटनों के बल चलकर नियमितीकरण किए जाने की मांग की जा रही है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : ‘मणिपुर से छत्तीसगढ़’ की तुलना पर ‘कुमारी सैलजा’ का वार! कमजोर होने के नाते BJP बौखला गई है!