ITR की तारीख फिर बढ़ी

By : dineshakula, Last Updated : September 16, 2025 | 12:03 pm

नई दिल्ली: आयकर विभाग (IT department)  ने तकनीकी दिक्कतों के चलते असेसमेंट ईयर 2025 26 के लिए ITR भरने की आखिरी तारीख एक दिन बढ़ाकर अब 16 सितंबर कर दी है पहले यह 15 सितंबर थी विभाग ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग पोर्टल पर लॉगइन कर रहे थे जिससे तकनीकी गड़बड़ी हो रही थी इसी कारण यह फैसला लिया गया

CBDT ने बताया कि अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा ITR दाखिल हो चुके हैं जो पिछले साल के रिकॉर्ड 7 करोड़ 28 लाख से ज्यादा हैं.

सोमवार को न सिर्फ ITR भरने की आखिरी तारीख थी बल्कि एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त जमा करने की भी डेडलाइन थी इस दौरान कई करदाताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने सोशल मीडिया पर पोर्टल से जुड़ी परेशानियां बताईं.

कई लोगों ने AIS रिपोर्ट डाउनलोड करने में दिक्कत की शिकायत की कुछ लोगों ने लॉगइन न होने और टैक्स पेमेंट न हो पाने की बात भी कही.

आयकर विभाग ने जवाब में कहा कि पोर्टल ठीक से काम कर रहा है और ब्राउज़र सेटिंग्स या कैश क्लियर करके कोशिश करें उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिक्कत बनी रहे तो यूजर अपना PAN और मोबाइल नंबर ईमेल पर भेजें.

CBDT ने पहले ही जुलाई में घोषणा की थी कि जिन लोगों को ऑडिट नहीं कराना होता उनके लिए ITR फाइलिंग की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई थी अब इसे और एक दिन के लिए 16 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है.

ई फाइलिंग पोर्टल पर 16 सितंबर की रात 12 बजे से 2:30 बजे तक मेंटेनेंस भी रहेगा.

ITR फाइलिंग में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे टैक्स कंप्लायंस और टैक्स बेस दोनों के बढ़ने का संकेत मिलता है.