मां के कलेजे के टुकड़े को छीन ली एक्सपॉयरी डेट का टीका, जानें, पूरा वाक्या
By : madhukar dubey, Last Updated : December 10, 2022 | 7:54 pm
ग्रामीणों ने भी किया कलेक्टोरेट में प्रदर्शन, पुलिस जांच में जुटी
बताते हैं कि टीका लगाने के बाद उसे कुछ ही देर बाद हर्षित को बुखार आ गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद हल्का बुखार आना नॉर्मल है। लेकिन बच्चे का बुखार बढ़ता चला गया। कहा जा रहा है कि बच्चा रोत को सोया था, फिर अगले दिन सोकर ही नहीं उठा। परिजनों ने देखा तो उसके सांसें नहीं चल रही थीं। इसके बाद परिजन बच्चे के शव को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इधर ग्रामीणों के कलेक्टर कार्यालय में विरोध करने की सूचना मिलने पर तहसीलदार मुकेश देवांगन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर दीपक राज, सीएसपी कोरबा और रामपुर चौकी प्रभारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को काफी समझाया और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई हो पाएगी।
क्या है पीसीवी टीका, इसे भी जानें
बच्चों के फेफड़ों को किसी भी तरह के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन यानी पीसीवी वैक्सीन लगाई जाती है। ये वैक्सीन बच्चों को निमोनिया से बचाती है। इस वैक्सीन की बच्चों को डेढ़ माह और साढ़े 3 माह की आयु होने पर दो डोज दी जाती है और 9 माह की आयु में बूस्टर डोज दी जाती है। जन्म से लेकर ५ साल तक के बच्चों में निमोनिया का खतरा सबसे अधिक रहता है।