Chhattisgarh : अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में शुरू होंगे निजी FM रेडियो! PM मोदी को CM का आभार
By : hashtagu, Last Updated : August 30, 2024 | 2:53 pm
स्थानीय भाषा में कंटेंट को प्रोत्साहित करने के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी होेंगे सृजित
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख शहरों अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में निजी एफएम रेडियो स्टेशन शुरू (Private fm radio station launched) करने की मंजूरी के महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट किया है।
- मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह पहल न केवल स्थानीय भाषा में कंटेंट को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचालित ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस नए एफएम रेडियो स्टेशन के आगमन से स्थानीय कलाकारों, संगीतकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी मातृभाषा में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच मिलेगा। यह कदम न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देगा, बल्कि आर्थिक रूप से भी लोगों को सशक्त करेगा।
यह भी पढ़ें : बिजली आपूर्ति बहाल होने पर ‘हर्राडांड़वासियों’ ने दिया CM विष्णुदेव को दिया धन्यवाद
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चंद्रनॉहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिले विनोद चंद्राकर