आम जनता में भय और असुरक्षा… नेता प्रतिपक्ष महंत ने गृहमंत्री से की ये अपील

By : hashtagu, Last Updated : June 6, 2025 | 4:03 pm

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस लगातार सत्ताधारी साय सरकार (Sai Government) पर हमलावर है। अब नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने राज्य में बढ़ते अपराध और अव्यवस्था को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस व्यवस्था ठप हो चुकी है और आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल फैल गया है। इसको लेकर उन्होंने गृहमंत्री से तुरंत कार्रवाई की अपील की है।

डॉ. महंत ने कहा कि रायपुर में बच्चियों के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है, उनके कपड़े फाड़े गए और उंगलियां तक काट दी गईं। कोरबा, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और अन्य इलाकों में भी कानून व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ी हुई है, जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इसे बेहद चिंताजनक स्थिति बताया और कहा कि गृहमंत्री को तुरंत संज्ञान लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार गलत नीतियां अपना रही है। कांग्रेस पार्टी इन नीतियों का विरोध कर रही है और सड़कों से लेकर विधानसभा तक जनता की आवाज बुलंद कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सक्रिय है और जनता की सुरक्षा, अधिकार और न्याय के लिए हर मंच पर संघर्ष करता रहेगा।